Major relief – Zero Covid deaths on Jan 12 in Navi Mumbai- first since outbreak of pandemic
Major relief – Zero Covid deaths on Jan 12 in Navi Mumbai- first since outbreak of pandemic
नवी मुंबई महापालिका के रहिवासियो के अच्छी खबर है.. कोविड की वजह से मंगलवार को नवी मुंबई में एक भी मौत नही हुई है… नवी मुंबई महापालिका क्षेत्र में जबसे कोविड का प्रादुर्भाव हुआ है. तबसे हर दिन कोविड पेशंट की मौत हो रही थी… हर दिन 3 – 4 पेशंट्स को कोविड की वजह से अपनी जान गवानी पड़ रही थी.. लेकिन मंगलवार ऐसा दिन रहा जिसमे एक भी मौत नही रिकॉर्ड नही की गयी.. अब तक पालिका क्षेत्र में टोटल 1070 लोगों की कोविड की वजह से मौत हुई है.. लेकिन मंगलवार को एक भी डेथ रिपोर्ट नही हुई.. यह एक अच्छी खबर नवी मुंबईकरो के लिये है.. मंगलवार को 53 नये केसेस रिपोर्ट किये गए है.. साथ ही 94 पेशंट्स ठीक होके अपने घर गए है.. अब तक टोटल 51,841 कोविड पोझिटिव केसेस मिले है.. और 49,939 पेशंट्स ठीक होके घर लौटे है.. नवी मुंबई में कोविड के केसेस कम हो रहे है.. यह एके अच्छी खबर नवी मुंबई करो के लिए है
For Awaaz Today, Shweta Bhoir, Navi Mumbai.
#AwaazToday #NMMC #NaviMumbai #Covid_19 #COVID #COVID19India #coronavirus #CoronaUpdate #COVIDUpdates #covidupdate