Kharghar : Punjabi Cultural & Welfare Asso. की ओर से ‘लोहड़ी दी रात’ कार्यक्रम का आयोजन
Kharghar : Punjabi Cultural & Welfare Asso. की ओर से ‘लोहड़ी दी रात’ कार्यक्रम का आयोजन
खारघर के पंजाबी कल्चरल एंड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लोहड़ी दी रात कार्यक्रम का आयोजन 11 जनवरी के रात को किया था.. इस कार्यक्रम का शुभारंभ पनवेल महानगर पालिका के विरोधी पक्षनेते प्रीतम म्हात्रे के साथ संजय घरत, रविन्द्र सिंह सेतिया, प्रीती अरोड़ा, विजय गुलाटी, हरिचंद अरोड़ा, सतपाल चुघ, सुनील सचदेवा आदि उपस्थित मान्यवरो ने किया.. इस लोहड़ी कार्यक्रम के दौरान कविईत्री मीनू मदान, तनवीन कौर, सुरजीत सिंह ने अपने मधुर गीतों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई..महिलाओ ने पारंपरिक वेशभूषा में पंजाबी नृत्य किया। और इस कार्यक्रम का आनंद लिया.. संस्था की उपाध्यक्षा कीर्ति मेहरा ने सभी को लोहड़ी की बधाई दी और त्योहार का प्रसाद बांटा।
आवाज टुडे के लिए श्वेता भोईर की रिपोर्ट, खारघर.
#AwaazToday #Kharghar #LohriDiRaat #Lohrikharghar #panvel #PunjabiCultural #pritammhatre