Vashi police humanitarian gesture-Help girl with no shelter or means to return to family in Kolkatta
Vashi police humanitarian gesture-Help girl with no shelter or means to return to family in Kolkatta
क्राइम के साथ साथ नवी मुंबई पुलिस अब बिछड़े लोगो को मिलाने के काम कर रही है.. वाशी रेलवे स्टेशन में नाइट ड्यूटी कर रहे पुलिस अफसरों की वजह से दूसरे राज्य से घर से भाग कर आई एक महिला को उसके माता पिता के पास सहीसलामत सौंपा गया है.. दरअसल वाशी रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में 26 दिसंबर के सुबह के ढाई बजे एक 27 वर्षीय महिला वाशी पोलिस में कार्यरत और फिलहाल कोपरखैरने ट्रांसफर हुए पुलिस उपनिरीक्षक सोपान राखोंडे और उनके टीम को दिखी..उसके यहां पूछताछ करने के बाद वह कलकत्ता के बेहरामपुर से घर में बिना बताए आई.. नवी मुंबई और मुंबई में उस महिला के कोई रिश्तेदर नही है .. और उसके पास पैसे ना होने के कारण वह पिछले 3 – 4 दिनों से वाशी रेलवे स्टेशन एरिया में रह रही थी ऐसा उसने बताया. उसने पुलिस को रहने की जगह देने की विनती की । उसके बाद महिला कक्ष में रहने और खाने की व्यवस्था की गयी और अगले दिन रिश्तेदारों से संपर्क करने की तक भार्गवी शंकर चैरिटेबल ट्रस्ट, सेक्टर 12, खारघर, में उसकी व्यवस्था की गई.. पुलिस में उस महिला के माता-पिता से संपर्क करने के बाद उन्हें नवी मुंबई बुलाया और 10 जनवरी को लड़की को उसके माता-पिता के पास सौंप दिया.. पुलिस अफसरों ने किए इस कार्य की वजह से एक लड़की अपने माता पिता को वापिस मिली है..
इस घटना की अधिक जानकारी पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगड़े ने दी है..
व्हिडिओ जर्नलिस्ट सुमित रेनोसे के साथ श्वेता भोईर की रिपोर्ट, आवाज टुडे, नवी मुंबई
#AwaazToday