Nerul : Speeding youth on new Sports Bike dies in accident on Palm Beach Road
Nerul : Biker dies in accident on Palm Beach Road
नवी मुंबई के पाम बीच रोड पर बाइक का भयंकर एक्सीडेंट हुआ है. पाम बीच रोड पर नेरुल के यहाँ ये एक्सीडेंट हुआ… इसमे
बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है.. स्पोर्ट्स बाइक होने के कारण बाइक सवार बहोत तेजी से गाड़ी चला रहा था.. बाइक का स्पीड अनियंत्रित होने के कारण ये दर्दनाक हादसा हुआ है..ऐसा पुलिस का कहना है. इस हादसे में बाइक सवार को अपनी जान को खोना पड़ा है.. पुलिस की ओर से हर बार नियमों का पालन करने का आवाहन किया जाता है लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के कारण ऐसी बुरी घटनाएं हो रही है..
व्हिडिओ जर्नलिस्ट सुमित रेनोसे के साथ श्वेता भोईर की रिपोर्ट, आवाज टुडे, नवी मुंबई
#AwaazToday #accident #PalmBeachaccident #Bikeraccident #Navimumbai #nmmc #sportsbike #Palmbeachroad #sportsbike #bike #motocycle #speed #speeding #youth #panvel #uran #Mumbai #maharashtra #life #death #lost #killed #traffic #trafficnorms #trafficrules #police #dcp #DCPmengde #sureshmengde